कवर्धा-जिला प्रशासन कोरोना माहामारी को लेकर काफी गंभीर रहा है जिसके चलते जिले में काफी हदतक जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोक पाने में सफल रहा है। मगर जिला प्रशासन के कुछ कार्यप्रणाली नियमों के विरुद्ध भी नजर आ रहा है जिसके चलते कोरोना माहामारी जिले में पुनः अपना प्रसार बढ़ाने के लिए आतुर हो रहा है अथवा होने को तैयारी में नजर रहा है। प्रशासनिक नियम तब सिथिल हो जाते है जब किसी नेता या मंत्री का जिले में आगमन होता है जहाँ ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता है और नाही मास्क जरुरी होता है और इसके पालन कराने में जिला प्रशासन फेलियर साबित हो जाता है।
आज भी यही हो रहा है जिले में आज सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम केंद्र के मोदी सरकार की किसानों व छत्तीसगढ़ सरकार के साथ अन्याय भेदभाव निति के चलते खाद्य संकटक के विरोध में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करने कबीरधाम पहुचें हुए है जहाँ जिला प्रशासन के कोरोना बचाव नियम कानूनों का बेफिक्र होकर आयोजन कर्ताओं द्वारा धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। तो वहीँ जिला प्रशासन कोरोना जैसे माहामारी को रोकने के लिए इतना गंभीर है कि शहर में संचालित सभी व्यवसाय प्रतिष्ठानों के साथ-साथ भोजनालय तक को शुक्रवार को प्रतिबंधित कर दिया है,मगर वहीँ कोरोना नियमों कि खुलेआम उड़ रहे धज्जियों को रोक पाने में सक्षम नजर नहीं आ रहा।